सिवनी:- आज दिन – शनिवार, दिनांक 07/08/2021 को प्रातः 11:00 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कुल एक करोड़ 15 लाख पात्र परिवारों के लिए “मुफ्त खाघान्न राशन थैले मे” लागू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल कार्यक्रम को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा संबोधित किया गया। जिसके लाईव प्रसारण को जिला मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी एवं अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी तथा उपस्थित जनमानस द्वारा देखा व सुना गया।

नगर पालिका के मानस भवन मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी एवं समस्त अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मानस भवन मे अपनी समस्या को लेकर पहुंची मंगलीपेठ भगतसिंह वार्ड निवासी 60 वर्षीय गरीब, जरुरतमंद बुजुर्ग महिला श्रीमती केशरबाई कुल्हाडे की विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा नगद आर्थिक सहायता की गयी।
इस गरिमामय अवसर पर सर्वश्री संतोष अग्रवाल जी, गजानंद पंचेश्वर जी, आनंद शर्मा जी, रामलाल राय जी, गजानंद पंचेश्वर जी, मनोज मर्दन त्रिवेदी जी, सुरेश भांगरे जी, कपिल पांडे जी, अलकेश रजक जी, अहफाज खान जी, सुनील डहेरिया जी, इब्राहीम पार्षद जी, दिलीप अग्रवाल जी, रविशंकर भांगरे जी, पापे चौरसिया जी,स्वदेश अवधवाल जी एवं जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल जी, अंकुर मेश्राम जी एसडीएम, पीयूष दुबे जी तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे जी, सहायक यंत्री संतोष तिवारी जी, सुनील राय जी बीआरसी, अरुण राय जी बीएसी, मुकेश चौहान जी, की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही