MP : 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियो के लिए सुनहरा अवसर – Yaksh Prashn
Home » MP : 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियो के लिए सुनहरा अवसर

MP : 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियो के लिए सुनहरा अवसर

MP Board result 10th 12th 2025
Share

मप्र- माध्यमिक शिक्षा मण्डल , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम घोषणा के उपरान्त अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अथवा जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है , तो ऐसे विद्यार्थी दिनांक 1 सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के मध्य आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में निःशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं । ऐसे परीक्षार्थी दिनांक 01.08.2021 से 10.08.2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करने की सुविधा प्रदान की गई थी ऐसे परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा एवं माह जुलाई 2021 में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम पर निरस्त किया जावेगा । अर्थात यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों में उत्तीर्ण है तथा अंक सुधार हेतु विशेष परीक्षा में शामिल हुआ है और विशेष परीक्षा में छात्र एक अथवा एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हुआ है तो उसका अंतिम परीक्षा परिणाम पात्रता अनुसार पूरक अथवा अनुत्तीर्ण होगा और छात्र को पूरक अथवा अनुत्तीर्ण की अंकसूची प्रदान की जावेगी । इसी प्रकार किसी छात्र का वर्तमान उत्तीर्ण है , किन्तु परिणाम से असंतुष्ट होकर अंक सुधार के लिये पंजीयन किया है तथा विशेष परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसका अतिम परिणाम अनुपस्थित मानकर अनुत्तीर्ण घोषित कर अंकसूची प्रदान की जावेगी । ऐसे छात्र जिन्होने विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन पंजीयन कर दिया है , किन्तु विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते है , तथा अपना पंजीयन निरस्त करना चाहते है । ऐसे छात्र दिनांक 11 से 15 अगस्त 2021 तक एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त कर सकते है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!