सिवनी : बिजली कार्यालय में लगा ताला – Yaksh Prashn
Home » सिवनी : बिजली कार्यालय में लगा ताला

सिवनी : बिजली कार्यालय में लगा ताला

Share

सिवनी- आज 10 अगस्त 2021, मंगलवार को बिजली कार्यालय के दफ्तर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। संभवत ऐसा जिले में पहली बार घटित हुआ हो। आज बिजली अधिकारियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया और सैकड़ों कर्मचारी जब ड्यूटी करने पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के बाहर सुबह से शाम तक खड़े रहना पड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


यह नजारा सिवनी जिला मुख्यालय के टैगोर वार्ड स्थित वृत्त कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय शहर सिवनी कार्यालय टाउन ऑफिस के साथ साथ जिले के अन्य कार्यालयों में देखने को मिला। जहां कर्मचारी ड्यूटी करने तो पहुंचे लेकिन, अधिकारियों ने सुबह से ही कार्यालय में ताला जड़ दिया और मंगलवार को बिजली संबंधित कोई काम नहीं हुआ। हालांकि इस मामले की शिकायत कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से की है। मंगलवार को वृत्त कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय, शहर सिवनी कार्यालय व टाउन ऑफिस व जिले के अनेक कार्यालय में अधिकारियों द्वारा ताला लगाया गया। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों ने जानबूझकर ताला सुबह से लगाया और चलते बने। वहीं मंगलवार को निर्धारित समय पर जब कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय ड्यूटी करने पहुंचे तो कार्यालय बंद मिला। मुख्य दरवाजों पर अधिकारियों ने ताला जड़ दिया व सभी दरवाजों में ताला जड़ दिए जाने से कर्मचारी अंदर जाने से वंचित हुए और वे ड्यूटी नहीं कर पाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की आज की उपस्थिति भी दर्ज नहीं हो पाई।

वृत्त कार्यालय में संभागीय कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित हुए थे। कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता को दी। इसके बावजूद भी कोई अधिकारी ने ताला खुलवाने में अपनी रुचि नहीं दिखाई। जिसके कारण अपनी ड्यूटी पर आगे काम करने वाले कर्मचारियों को कार्यालय के बाहर ही खड़े रहना खड़े रहने मजबूर होना पड़ा। जब काफी देर तक कार्यालय का दरवाजा नहीं खोला दरवाजे में लटके ताले नहीं खुले मजबूर हो गए। कर्मचारियों ने दूरभाष पर एलआईबी, जिलाध्यक्ष को दूरभाष पर इसकी जानकारी देकर संपूर्ण घटनाक्रम के विषय में अवगत कराया। हालांकि बिजली अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज हड़ताल पर है। जिसके चलते उन्होंने कार्यालयों में ताला जड़ा है।