धर्म सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन एवं पादुका पूजन हेतु सिवनी से झोतेश्वर आश्रम पहुंचने कार्यक्रम निर्धारित – Yaksh Prashn
Home » धर्म सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन एवं पादुका पूजन हेतु सिवनी से झोतेश्वर आश्रम पहुंचने कार्यक्रम निर्धारित

धर्म सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन एवं पादुका पूजन हेतु सिवनी से झोतेश्वर आश्रम पहुंचने कार्यक्रम निर्धारित

Swami swaroopanand saraswati seoni
Share

सिवनी- जिला ब्राह्मण समाज सिवनी के तत्वावधान में दिनाँक 13 अगस्त 2021 को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुंदरकांड , हनुमान चालीसा पाठ, श्री माता राज राजेश्वरी एवं भगवान परशुराम का पूजन आरती पश्चात जिला बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से धर्म सम्राट जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री के दर्शन एवं सामूहिक पादुका पूजन हेतु श्रीधाम झोतेश्वर पहुंचने के विषय में व्यापक विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि सिवनी जिले से जिला ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में इस माह अगस्त के अंतिम सप्ताह में झोतेश्वर जाना निश्चित है। झोतेश्वर प्रस्थान हेतु तिथि एवं आश्रम से आज्ञा मिलने पर शीघ्र सूचित की जावेगी ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


ब्राहमण समाज अध्यक्ष पं. ओम प्रकाश तिवारी ने जिले के समस्त श्रद्धालु जनों का आव्हान करते हुए विनम्र आग्रह किया कि जो श्रद्धालु अपरिहार्य कारणों से झोतेश्वर नहीं जा रहे हैं ,वह अपनी ओर से जगतगुरु शंकराचार्य महाराज श्री के श्री चरणों में दृव्य दक्षिणा अर्पित करने हेतु राशि ब्राह्मण समाज के बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं ।जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमा में बैठक में महासचिव श्री प्रशांत शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी, सह कोषाध्यक्ष पंडित राजेंद्र दुबे, जिला उपाध्यक्ष पंडित विजेंद्र उपाध्याय, नगर अध्यक्ष पं. अशोक तिवारी एवं अतिथि पंडित अशोक मिश्रा जी जबलपुर सिवनी ब्रह्मा समाज, परशुराम वाहिनी अध्यक्ष अखिलेश चंकी पांडे, महासचिव सूर्यकांत चतुर्वेदी, पंडित अशोक पाठक, महिला शाखा संयोजिका श्रीमती शकुंतला तिवारी एवं श्रीमती गीता अवस्थी, महासचिव श्रीमती अरविंद दुबे ,नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा ,श्रीमती प्रतिभा तिवारी ,एवं अतिथि श्रीमती सुधा मिश्रा जी जबलपुर, श्रीमती राजेश्वरी दुबे, सुशीला तिवारी एवं श्रीमती पाठक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।


बैठक के अंत में कोरोना महामारी काल में ब्रह्मलीन आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर गत आत्माओं के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन सूर्यकांत चतुर्वेदी एवं नगर अध्यक्ष पंडित अशोक तिवारी ने आभार व्यक्त किया।