सिवनी:- जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जिले के गत 15 अगस्त को व्यापारी प्रकोष्ठ के कार्यकत्र्ता के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के चक्रधर निवास में बैठक की और उन्होंने कहा कि सिवनी को व्यापारिक और औद्यौगिक रूप से संपन्न करने के लिये व्यवसायी सार्थक प्रयास करें ।उद्योगो की सक्षमता से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा और रोजगार के अवसर सृजित करने में सरकारी तौर पर जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह प्रदान किया जायेगा।

भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, सांसद डां. ढालसिंह बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत जैन,उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नंदकिशोर सोनकेसरिया, आनंद शर्मा,महामंत्री गजानंद पंचेश्वर, अजय डागोरिया, एवं जयदीप चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, सुदर्शन बाझल, प्रेम तिवारी, भाजपा जिला मंत्री विनोद सोनी, संजीव मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष द्वय संजय सोनी एवं अभिषेक दुबे,व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक रूपचंद मोहनानी, पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं के अलावा
व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।

श्री सखलेचा ने कहा है कि सिवनी जिले में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये आवश्यक है कि व्यापारी छोटे बड़े उद्योगो की स्थापना के लिये सफलतम योजनाएँ बनाये । उद्योगो की स्थापना में सरकारी तौर पर जो भी कठिनाईयाँ है वे स्वयं प्राथमिकता से उन्हें दूर करने में सहयोग प्रदान करेंगे । उद्योगो की स्थापना सरकार की प्राथमिकता में है और औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के इच्छुक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार अनेक तरह की सुविधाओं के साथ बैंक ऋण पर सब्सिडी भी प्रदान करेंगी। श्री सखलेचा ने कहा कि सिवनी कृषि प्रधान, वन अच्छादित क्षेत्र है यहाँ की परिस्थितियों के अनुसार उद्योग स्थापित कर सिवनी को रोजगार देने वाली सक्षमता प्रदान करें । श्री सखलेचा ने कहा कि व्यापारी अपने व्यापार को नया स्वरूप प्रदान करते हुये अच्छे उद्योगपति बने इसके लिये मेरे द्वारा उनका अधिकतम सहयोग किया जायेगा। जिले के लिये नेशनल हाईवे अच्छी अनुकूलता होने के साथ बिजली की उपलब्धता भी उद्योगो के लिये पर्याप्त है। इकाईयों की स्थापना के लिये सरकारी जमीन भी उपलब्ध कराई जायेगी । श्री सखलेचा ने कहा कि जिले में उद्योगो की स्थापना से रोजगार के अवसर बढेंगे और जिले का विकास होगा । जिले से बड़ी संख्या में युवा रोजगार के लिये बाहर जाते है उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकते है और उनके श्रम तथा कौशल का उपयोग किया जा सकता है । उन्होंने कुछ सफल उद्योगपतियों के उदाहरण भी देकर व्यापारियों का मनोबल बढाया।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा से व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ बतायी जिनके निराकरण के लिये उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।