शासकीय महाविद्यालय में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न – Yaksh Prashn
Home » शासकीय महाविद्यालय में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

शासकीय महाविद्यालय में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

Share

सिवनी (छपारा)- शासकीय महाविद्यालय एवं मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मॉडल के तत्वावधान में 19 अगस्त को माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य व केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पाल सिंह की अध्यक्षता में और डॉ राहुल हरिदास फंडिंग (आईएएस) कलेक्टर सिवनी, श्री सिद्धार्थ जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के विशिष्ट आतिथ्य में विश्व बैंक परियोजना अधोसंरचना विकास मंच से महाविद्यालय छपारा में 2 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से बनने वाले विज्ञान भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया एवं जनभागीदारी जिला योजना मण्डल और महाविद्यालय के अंशदान से निर्मित विभिन्न कार्यों एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से निर्मित कन्या छात्रावास व कालेज कैंटीन का माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते एंव विधायक राकेश पाल सिंह के कर कमलों के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने माननीय केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से केवलारी विधानसभा में एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग रखी है । उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि महाविद्यालय में जो भी आवश्यकताएं पड़े उनकी पूर्ति के लिए में सदैव तत्पर हूँ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शासकीय महाविद्यालय का स्टाफ, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के नेता और नगर के पत्रकार गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर उपस्थित पत्रकारों को मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधायक राकेश पाल सिंह द्वारा साल भेंट कर सम्मानित किया गया