चौरई- पौधों को रक्षासूत्र बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प – Yaksh Prashn
Home » चौरई- पौधों को रक्षासूत्र बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प

चौरई- पौधों को रक्षासूत्र बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प

Share

छिंदवाड़ा (चौरई) – “कपड़ा बैंक संगठन छिंदवाड़ा” विगत वर्षों से सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से निरंतर जन कल्याण में अपनी सेवायें देता आ रहा है। इसी तारतम्य में आज कपड़ा बैंक संगठन चौरई टीम द्वारा चौरई के वार्ड क्रमांक 1 में गरीब व असहाय बच्चो को निशुल्क कपड़े वितरण किए गए । रक्षाबंधन के अवसर में उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । सेवा सहयोग संगठन की “सेवा बने स्वाभाव” पहल से बच्चों एवं गरीब परिवारो को साहयता प्रदान की गई । कपड़ा बैंक के सदस्यों द्वारा “रक्षाबंधन में जरूरतमंद गरीब के लिए भी राखी त्यौहार मुस्कान लेकर आये” इस भावना को लेकर, विभिन्न स्थानों में बच्चों के लिए कपड़े वितरण किए गये । साथ ही “वृक्ष हमारे जीवन का आधार है आज हम इसकी सुरक्षा करेंगे तो यह हमारे जीवन की सुरक्षा करेंगे”, इस भाव से कपड़ा बैंक चौरई द्वारा चन्दनवाडा में पौधरोपण किया गया, तत्पश्चात पाधौ में रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया । गरीबों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन हमेशा तत्पर रहता है। इस दौरान कपड़ा बैंक चौरई टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!