छिन्दवाडा- मंजीत सिंह बेदी बने “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन के संरक्षक – Yaksh Prashn
Home » छिन्दवाडा- मंजीत सिंह बेदी बने “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन के संरक्षक

छिन्दवाडा- मंजीत सिंह बेदी बने “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन के संरक्षक

Share

छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की वर्चुअल मीटिंग के दौरान संरक्षक महोदय शमीम थोबानी की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष गुंजन जैन, उपाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, संरक्षक संकेत पाटोदी, अखिलेश प्रताप सिंह, सचिव हरदयाल नागले, कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा, मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे, कपड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल, दिनेश भावरकर की उपस्थिति में मंजीत सिंह बेदी डायरेक्टर भगवान श्रीचंद स्कूल छिंदवाड़ा को सर्वसम्मति से कपड़ा बैंक का संरक्षक बनाया गया । कपड़ा बैंक परिवार की ओर से संरक्षक महोदय जी को बधाइयाँ प्रेषित की । मंजीत सिंह जी ने कहा कि कपड़ा बैंक एक सराहनीय कार्य कर रहा है सेवाकार्य का एक अनूठा उदाहरण कपड़ा बैंक द्वारा देखने को मिल रहा है, इनका मार्गदर्शन एवं सहयोग सतत कपड़ा बैंक को मिलते रहेगा ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!