सिवनी- विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया भूमिपूजन – Yaksh Prashn
Home » सिवनी- विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया भूमिपूजन

सिवनी- विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया भूमिपूजन

Share

सिवनी (लखनदौन) :- आज दिन- गुरुवार’ दिनांक 26 अगस्त 2021 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के द्वारा भूमिपूजन किया गया। लखनकुंवर की नगरी लखनादौन के तहसील परिसर मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के करकमलों से सुलभ शौचालय का भूमि पूजन किया गया । इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री लियाकत अली खान, जनपद उपाध्यक्ष श्री अनिल गोल्हानी, एसडीएम श्री सिद्धार्थ जैन एवं अन्य गणमान्यजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन लखनादौन तहसील कार्यालय के पास धरना दे रहे पटवारी संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से धरना स्थल पर मिले। जहां संघ द्वारा श्री राय को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।