सिवनी:- विधायक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंडोल से बांकी, सागर, मारबोडी, जाम, कन्हरगांव, कोहका मार्ग निर्माण- चौडीकरण के संबंध मे बजट हेतु सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी से भेंटकर चर्चा की गयी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट स. क्र. 122 पर अंकित बंडोल से बांकी, सागर, मारबोडी, जाम, कन्हरगांव, कोहका मार्ग निर्माण-चौडीकरण की मांग रखी गयी थी। परंतु जिसका कम बजट स्वीकृत होने के कारण मार्ग का निर्माण नही हो पा रहा है।
गत दिवस भोपाल प्रवास पर रहे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी से भेंटकर उक्त मार्ग निर्माण के संबंध मे चर्चा की गयी। जिस पर मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी ने मार्ग-चौडीकरण निर्माण के लिए शीघ्र ही राशि उपलब्ध कराने की बात कही।