सिवनी - विधायक दिनेश राय मुनमुन ने लिखा रेलमंत्री को पत्र – Yaksh Prashn
Home » सिवनी – विधायक दिनेश राय मुनमुन ने लिखा रेलमंत्री को पत्र

सिवनी – विधायक दिनेश राय मुनमुन ने लिखा रेलमंत्री को पत्र

Share


सिवनी:- मण्डला फोर्ट – नैनपुर -सिवनी- छिंदवाड़ा अमान गेज परिवर्तन रेल मार्ग कार्य के संबंध में सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को लिखे पत्र मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि मण्डला-नैनपुर-सिवनी -छिंदवाड़ा नैरोगेज रेल्वे मार्ग का अमान गेज परिवर्तन कार्य अत्यंत ही धीमी गति से हो रहा है । संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा रेल मार्ग के कार्य में लापरवाही पूर्वक कार्य के कारण विलम्ब हो रहा है । विभागीय अधिकारियों द्वारा भी उक्त कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है । सिवनी जिले की सीमा के भीतर चल रहे ब्राडगेज निर्माण कार्य में ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज निर्माण कार्य स्वीकृत हैं, वर्तमान में वर्शाकाल के दौरान जिला मुख्यालय से लखनवाड़ा-संगई- हथनापुर मार्ग में निर्माणाधीन रेल्वे ब्रिज के पास दिये गये डायवर्सन मार्ग दल-दल में तबदील हो गया है । निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किये जाने के कारण क्षेत्रीयजनों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । ब्राडगेज मार्ग निर्माण में शुरूआत से ही खामियॉं उजागर होने लगी थी । वर्तमान में कच्छप गति से चल रहे कार्य से समय-सीमा में इस बहु-प्रतिक्षित योजना का पूर्ण हो पाना संभव नहीं है ।


आगे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि इस रेल्वे ब्राडगेज के निर्माण होने से सिवनी जिले के विकास के लिये नये रास्ते खुलेंगे । सिवनी जिले में रोजगार के स्थायी साधन नहीं है जिससे सिवनी जिले के हजारोें नागरिक बंधु अपने छोटे-छोटे व्यापार-व्यवसाय, चिकित्सा एवं अन्य कार्यों हेतु नागपुर-जबलपुर बसों में/निजी साधन से अधिक व्यय पर यात्रा कर रहे हैं । ये बड़ी रेल्वे लाईन अल्प आयवर्ग नागरिकों के लिए जीवनदायिनी के रूप में अपनी पहचाान स्थापित करेगी । संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा ब्राडगेज के कार्य में लापरवाही पूर्वक विलम्ब करने से जिले के नागरिकों-किसान बंधुओं, व्यपारियों में आक्रोष व्याप्त हो रहा है, जो कभी भी जन आंदोलन का विशाल रूप ले सकता है । विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने रेल मंत्री श्री वैष्णव से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डला फोर्ट-नैनपुर- सिवनी-छिंदवाड़ा अमान गेज परिवर्तन रेल मार्ग कार्य समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये जाए।