धूमा - लव जिहाद का आरोपी गया जेल, फेसबुक से फंसाया अपने जाल में – Yaksh Prashn Seoni
Home » धूमा – लव जिहाद का आरोपी गया जेल, फेसबुक से फंसाया अपने जाल में

धूमा – लव जिहाद का आरोपी गया जेल, फेसबुक से फंसाया अपने जाल में

Share

सिवनी (धूमा)- फेसबुक से दोस्ती करके लव जेहादी व दुष्कर्म के आरोपित को धूमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
धूमा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि 26 अगस्त को पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 20 वर्षीय लड़की स्कूल पढ़ने गई थी जो की वापस नहीं आई। घर वालों को जब शक हुआ कि कोई व्यक्ति लड़की को अपने साथ जबरदस्ती ले गया होगा तो उन्होनें इसकी शिकायत धूमा थाने में दर्ज कराई व पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लड़की के मोबाइल नंबर का लोकेशन साइबर सेल सिवनी से प्राप्त की गई। मामले में एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी धूमा ने टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया। टीम ने लोकेशन के आधार पर दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के कब्जे से लड़की को छुड़ाया। साथ ही संदेही व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपित मोहम्मद हसनैन अंसारी ने उससे फेसबुक पर फ्रेंडशिप की व विश्‍वास में लेकर लड़की से बातचीत करने लगा। मौका पाकर 21 अगस्त को आरोपित लड़की से मिला व उसे मिठाई में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया। इसके बाद पास के ही जंगल में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद फिर 25 अगस्त को आरोपित ने पीड़िता का रास्ता रोककर कट्टे की नोक पर उसे अपने साथ जबरदस्ती जबलपुर के रास्ते ट्रेन से दिल्ली ले गया।


इस मामले में पुलिस ने आरोपित को दिल्ली में हिरासत में लिया। पीड़िता ने बताया की आरोपित ने उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव बनाया व धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना धूमा में धारा 376, 341, 506 व 3/5 मप्र धार्मिक स्वतत्रंता अध्यादेश 2020 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित मोहम्मद हसनैन अंसारी पुत्र मोहम्मद अब्बास (21) निवासी समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राहुल बघेल, एएसआइ बीडी कुमरे, प्रधान आरक्षक रमेश प्रजापति, आरक्षक सतीश, नेक सिंह, शंकर, महिला आरक्षक कमला का योगदान रहा।