सिवनी- शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, 8 आरोपितों पर मामला दर्ज – Yaksh Prashn Seoni
Home » सिवनी- शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, 8 आरोपितों पर मामला दर्ज

सिवनी- शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, 8 आरोपितों पर मामला दर्ज

Share

सिवनी- जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र छोटी पुलिस लाइन में स्थित 2700 वर्ग-फिट शासकीय भूमि पर किए गये अवैध अतिक्रमण को पुलिस एवं राजस्व और नगरपालिका के संयुक्त अमले द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 
इस भूमि की कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में 8 आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस विभाग मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि मंगलवार को सूचना पर जिले कोतवाली पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित छोटी पुलिस में 2700 वर्ग-फिट शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
साथ ही अतिक्रमण करने वाले अहसान पुत्र रमजान खान, जब्बीउल्ला उर्फ वडडू मिस्त्री पुत्र फहीमउल्ला, अंतराम पुत्र शिवप्रसाद वंदेवार, कैलाश पुत्र बैसाखूलाल रजक, मेहबूब वेग पुत्र मेहमूद वेग, आसू उर्फ अशफाक पुत्र नवाब खान, ऐहतेशाम पुत्र बदुरूजमा खान, शोयेब पुत्र फकर खान सभी निवासी सिवनी के विरूद्ध भादवि की धारा 447 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।