सिवनी - विधायक दिनेश राय मुनमुन विविध कार्यक्रमों में सम्मलित हुए – Yaksh Prashn
Home » सिवनी – विधायक दिनेश राय मुनमुन विविध कार्यक्रमों में सम्मलित हुए

सिवनी – विधायक दिनेश राय मुनमुन विविध कार्यक्रमों में सम्मलित हुए

Share

सिवनी:- आज दिन- शुक्रवार, दिनांक 03 सितंबर 2021 को क्रिकेट का सुपर सीरीज खिताबी मुकाबला समारोह सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।
नगर के कबीर वार्ड डूंडासिवनी मे स्थित एमसीजी ग्राउण्ड मे खेली जा रही सुपर सीरीज का खिताबी मुकाबला समारोह विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने श्री दिनेश राय मुनमुन जी का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री राय ने मध्य मैदान मे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर उत्साहवर्धन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके पश्चात नगर के कंपनी गार्डन मे प्रातः 11:00 बजे से आयोजित मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के तत्वावधान मे आजादी का अमृत महोत्सव आयुष आपके द्वार कार्यक्रम विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। कार्यक्रम मे श्री दिनेश राय मुनमुन जी के हस्ते जिला पंचायत सीईओ श्री पार्थ जायसवाल, डग इंस्पेक्टर सुश्री अनुभूति शर्मा व अन्य की उपस्थिति मे औषधीय पौधों का वितरण कर परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया।