सिवनी - अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न – Yaksh Prashn
Home » सिवनी – अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सिवनी – अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Share

सिवनी:- रविवार 05 सितंबर 2021 को जिला अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र मे स्थित बाहुबली लान मे सम्पन्न हुआ । जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सत्र न्यायाधीश माननीय पवन कुमार शर्मा द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के नियमो के अनुसार निर्वाचित पदों पर कार्य करने एवं अधिवक्ताओं के हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई गयी ।
अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान.पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद डा. ढालसिंह बिसेन,सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, विधायक राकेश पाल, विधायक अर्जुन काकोडिया, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ।
आम जनता के विश्वास को बनाये रखना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी – शर्मा अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह का मुख्यातिथ्य कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय पवन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता का न्याय व्यवस्था पर अटूट विश्वास है और उसका विश्वास मजबूत करने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं की है इस जिम्मेदारी को निभाना प्राथमिकता होना चाहिए श्री शर्मा ने अधिवक्ताओं से अपेक्षा व्यक्त की कि वे विधि के अनुसार कार्य करे और न्याय व्यवस्था में सहयोग करें उन्होंने भरोसाा दिलाया कि न्यायिक कार्यो को रोकने के लिये विरोध की परिपाटी उचित नहीं है। अधिवक्ताओं के सम्मान के विरूद्ध यदि घटनाक्रम हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जाँच कराई जायेगी ।
पक्षकारों को कम खर्च में न्याय मिले – डां बिसेन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बालाघाट सांसद डाँ. ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि हमारी न्यायिक व्यवस्था आमजनों के लिये विश्वास अधिकार प्राप्ति का अस्त्र है। पक्षकारों के हितों का अधिवक्तागण ध्यान रखे उन्हें संतोष और न्याय दिलाने के लिये अधिवक्ताओं की महती भूमिका होती है। अधिवक्ता आमजनों का विश्वास होते है पक्षकारों को कम खर्च में कैसे न्याय प्राप्त हो सकता है अधिवक्ता गण इस बात की चिंता भी करें तो बेहतर होगा । श्री बिसेन ने समस्त नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुये संघ को हर संभव मदद की बात कही । जिस विश्वास से चुना है उस पर खरा उतरूंगा – रवि अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि गोल्हानी ने कहा कि अधिवक्ता यदि कानून का सम्मान करते है तो अधिवक्ताओं का सम्मान बढता है । विधि का सम्मान और विधि के अनुरूप आचारण में ही अधिवक्ता का सम्मान है । अधिवक्ताओं के हितों और उनके सम्मान का मै और मेरी टीम पूरा ध्यान रखने का प्रयास करेगी अधिवक्ताओं ने जो मुझे अध्यक्ष निर्वाचित कर जो विश्वास किया है उस विश्वास के अनुरूप कार्य करने का मै पूरा प्रयास करूंगा ।
श्री गोल्हानी ने कहा कि वर्तमान में न्यायालय परिसर जिस स्थान पर है उसके आस पास जो भूमि है उसे अधिग्रहित कर लिया जाये तो किसी अन्य स्थान पर न्यायालय को स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है । जो स्थान नवीन न्यायालय परिसर के लिये आवंटित हुआ है वह पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के लिये उपयुक्त नहीं है शासन यदि वर्तमान न्यायालय परिसर को स्थानांतरित करने का प्रयास करेगा तो अधिवक्ता संघ विरोध करेगा । श्री गोल्हानी ने अधिवक्ताओं की मदद के लिये आपदा प्रबंधन कोष बनाने की बात कहते हुये कहा कि सरकार आमजनों के लिये दुर्घटना में मृत्यु पर जो राहत राशि परिजनों को देती है उस प्राबधान में संशोधन कर कोरोना में मृत व्यक्तियों को परिजनों को चार लाख की राहत राशि प्रदान करें । इसके साथ ही श्री गोल्हानी ने अधिवक्ता हितों में कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहराई। एवं समस्त अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम मे माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर संघ पदाधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । इसके पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों रवि गोल्हानी को अध्यक्ष, सुनील कुमार पांडेय उपाध्यक्ष, निखिलेंद्र दादू गट्टू सचिव, हीरालाल जरगे सहसचिव, अजय बाबा पांडेय कोषाध्यक्ष एवं ऋषभपाल बघेल, महिंद्र हरिनखेड़े, तामसिंग सनोडिया, संजय विश्वकर्मा, श्रीराम बघेल सदस्य एवं मनोनीत सदस्यगणों अमिताभ महाजन,चन्द्र शेखर ठाकुर, श्रीमती चंचल सनोडिया को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा जी द्वारा मंच पर विराजमान आतिथियों की गरिमामय उपस्थिति मे पदों की शपथ दिलायी गयी। उपस्थित अतिथियों के हस्ते समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने वाले अधिवक्ताओं एवं कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को प्र्रशस्ति पत्रों का वितरण भी अतिथियों के हस्ते कराया गया । मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ला ने किया । निर्वाचन संबंधी प्रतिवेदन संघ के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी मुकेश अवधिया द्वारा प्रस्तुत किया गया । आभार प्रदर्शन संघ के नवनिर्वाचित सहसचिव हीरालाल जरगे ने किया । इस गरिमापूर्ण अवसर पर न्यायाधीश गण, जनप्रतिनिधि गण एवं अधिवक्ता गणों की बडी संख्या उपस्थिति रही।