विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दिवंगतों के घर पहुंच कर शोकसंवेदना व्यक्त किया – Yaksh Prashn
Home » विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दिवंगतों के घर पहुंच कर शोकसंवेदना व्यक्त किया

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दिवंगतों के घर पहुंच कर शोकसंवेदना व्यक्त किया

Share

सिवनी:- आज दिन- सोमवार, दिनांक 13/09/2021 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कांग्रेस नेता स्व. दिलीप बघेल के पैत्तृक निवास चारगांव पहुंच कर शोकसंवेदना व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान श्री राय ने ग्राम के युवाजनों से भी मुलाकात की और समस्याओं को सुना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भंडारपुर निवासी 107 वर्षीय वयोवृद्ध स्व. श्री मोहन सिंह सनोडिया (मुकद्दम जी) के निवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शोकसंतृप्त परिवार से मुलाकात की।


इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी कुरई मे आयोजित कुरई फुटबाल प्रतियोगिता मे सम्मलित हुए। जहां आपने फुटबाल टीमों के खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।