4 साल से नहर में पानी के इन्तेजार के बाद अब किसानों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम।
सिवनी – आज दिनाँक 13 सितंबर 2021 को जिले के किसानों द्वारा जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिवनी में माचागोरा की नहर से पानी अब एक सपने की तरह दिखाई देने लगा है । सिवनी जिले के छिंदवाड़ा की सीमा के ओर बसे 11 गांव जिनमें मुख्य रूप से तिघरा, पुसेरा, खापा, घोंटी,टिकारी, नरेला, क़ुदवारी,छूआई, भोंगाखेड़ा,गंगई और गरठिया ये गांव वर्ष 2013 से पेंच नहर के पानी का इंतजार कर रहे हैं।वर्ष 2017 तक पेंच नहर से पानी किसानों के खेतों में आ जाना चाहिए था, पर आज भी किसान पानी के इंतजार में हैं।
पिछले कई सालों से जनप्रतिनिधि व अफसर हर बार पानी आने का आश्वासन देते रहे पर काम नहीं हुआ , किसान इनके झूठे वादे सुन सुन कर अब काफी नाराज नजर आने लगा है ।
वहीं अधूरी नहर बना कर ठेकेदार गायब हो गया व नहर का आफिस यहां से बंद कर छिंदवाड़ा शिफ्ट करा दिया गया है ।
इस बार इन सभी प्रभावित गांवों के किसानों ने मिलकर सिवनी के गांधी भवन चौक में बड़ी संख्या में इकठा होकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, ज्ञापन में किसान ने प्रशासन को 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया, अगर तब तक किसानों के खेत में पेंच नहर का पानी नहीं पहुँचा तो जिला मुख्यालय में सभी प्रभावित गांवों के किसानों द्वारा व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
अगर अर्थव्यवस्था के हिसाब से भी देखा जाए तो अब तक पानी न मिलने की वजह से इन गांवों की हज़ारों हेक्टेयर जमीन अब तक सिंचित नही हो पाई जिससे पिछले 4 वर्षों में अब तक इन 11 गांवों को करीबन 100 करोड़ रुपियों का नुकसान हो चुका है ।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठ जाने की वजह से अब यहाँ के किसानों ने प्रशासन को 1 नवंबर तक का समय दिया है, इस समय सीमा में यह काम पूरा नहीं होता है तो उसके बाद सभी किसान ‘किसान सत्याग्रह मंच के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे।
