कुरई- मत्स्य पालन क्षेत्र में ओमकार बने युवाओें के लिए प्रेरणा – Yaksh Prashn
Home » कुरई- मत्स्य पालन क्षेत्र में ओमकार बने युवाओें के लिए प्रेरणा

कुरई- मत्स्य पालन क्षेत्र में ओमकार बने युवाओें के लिए प्रेरणा

Share

सिवनी (कुरई)- कुरई विकासखंड के ग्राम कोदाझरी के युवा कृषक ओमकार इडपाचे परम्परागत कृषि के अतिरिक्त मत्स्य पालन गतिविधियों में शामिल होकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ले चुके ओमप्रकाश ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना से अपनी कृषि भूमि में 1 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तालाब बनाया हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्री ओमकार बताते हैं कि उन्होंने कुल  7 लाख रुपये की लागत  से एक हेक्टयर क्षेत्रफल में तालाब निर्माण किया है। जिसमें उन्होंने कॉमनकार्फ़, पेंगेशियस मछलियोँ का पालन कर रहें हैं। साथ ही मत्स्य बीज एवं अन्य जरूरी संसाधन  के लिए कुल  4  लाख रुपये व्यय किए हैं। इस प्रकार कुल 11 लाख रुपये में इन्होंने अपना मत्स्य पालन यूनिट तैयार किया है। जिसमें से कुल 6 लाख 60 हजार रुपये की अनुदान राशि मत्स्य विभाग योजनाअंतर्गत प्रदान की गई है। श्री ओमकार को 1 हेक्टेयर क्षेत्र में किये गए अपने मत्स्य पालन कार्य से लगभग 4-5 टन मछली उत्पादन प्राप्त होने की उम्मीद हैं। जिससें उन्हें लगभग 2.5 से 3 लाख रुपये की शुध्द आय प्राप्त होगी, जो कि उनके द्वारा परम्परागत रूप से किये जा रहें कृषि कार्य से लगभग दो गुनी हैं।


       कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी बुधवार 15 सितम्बर को श्री ओमकार की मत्स्य पालन यूनिट का अवलोकन किया गया साथ ही उपसंचालक मत्स्योद्योग को योजना की प्रचार-प्रसार तथा ओमकार जैसे अन्य युवाओं को भी आगे आकर मत्‍स्य पालन में रूचि लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है।