
सिवनी:- आज दिन- शुक्रवार, दिनांक 17/09/2021 को प्रातः 11:00 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के सुअवसर पर नवीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की अध्यक्षता मे किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिला मुख्यालय मे स्थित इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी मे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड से निर्मित 400 लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन जनरेशन प्लांट के निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की अध्यक्षता मे फीता काटकर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा. श्री ढालसिंह बिसेन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीना बिसेन जी विशेष आमंत्रित अतिथि रहीं। कार्यक्रम मे सिविल सर्जन डा. विनोद नावकर जी के नेतृत्व मे स्टाफ द्बारा आतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री पार्थ जायसवाल जी, डा. पी सूर्या जी एव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जनकल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत उत्तर एवं दक्षिण वनमंडल मे दोपहर 12:00 बजे से विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर श्री राय के हस्ते डीएफओ श्री तिवारी जी एसडीओ श्री गोपाल सिंह जी, एसडीओ वासनिक जी, श्री महेन्द्र पंडया, श्री राजपाल बाबू जी, श्री नरेन्द्र ठाकुर जी, श्री शिवशंकर राठी, श्री चंदन परिहार जी, श्री सुरेन्द्र सोनकर जी एवं आदि वन विभाग के कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

तत्पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने प्रदेश मे चलाए जा रहे महावैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत तिलक हाई स्कूल मे बनाये गये विशेष वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंच सेंटर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये। तथा स्कूल प्रांगण मे वृक्षारोपण कर उपस्थित जनों को संबोधित किया। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश मोदीजी के सक्षम नेतृत्व मे विकास की राह पर अग्रसर है आपकी निर्णय क्षमताओं के कारण देश का मान सम्मान बढा है। देश ने देखा कोरोना के समय सभी वर्गो को मोदी सरकार ने राहत पहुंचाने मे कोई कसर नही छोडी।
इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की अध्यक्षता मे 3:30 बजे बस स्टैण्ड मे मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा निर्मित “6-एफ एवं 8-एच टाईप आवास गृह पुराना अस्पताल परिसर सिवनी का लोकार्पण किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर सर्वश्री अजय डागोरिया जी महामंत्री, गजानंद पंचेश्वर जी महामंत्री, संतोष अग्रवाल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप राय जी उपाध्यक्ष, रामलाल राय जी, आनंद शर्मा जी उपाध्यक्ष, राजेश त्रिवेदी जी, संजय सोनी नगराध्यक्ष उत्तर मंडल, अभिषेक दुबे जी नगराध्यक्ष दक्षिण मंडल, सतीश दुबे जी विधायक प्रतिनिधि, संजू मिश्रा जी, अजय बाबा पांडे जी, पंकज बिसेन जी, रामप्रसाद डहेरिया जी, भीम डहेरिया जी, सुरेश भांगरे जी, संतोष नगपुरे जी, नरेन्द्र टांक जी, भोजराज मदने जी, श्रीमती आरती शुक्ला जी, श्रीमती पार्वती जंघेला जी, सुश्री रानी बघेल जी, आशीष मानाठाकुर जी, निशांत भारद्वाज जी, अनूप मिश्रा जी, अनिल पटवा जी, विक्रांत दुबे जी, जितेन्द्र ठाकुर जी निज सहायक, जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेकों सम्मानीय जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता गणों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।