
सिवनी- आज दिनांक 17 सितंबर 2021, सिवनी NSUI के जिलाध्यक्ष ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि आज पूरा भारत देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से झूझ रहा है जिससे कि छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर भी बहुत बुरा असर हुआ है एवं सभी परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कॉलेज की फीस देने में सक्षम नहीं है साथ ही साथ नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ है जिससे फीस हेतु पूर्व के छात्र जो कि UG से PG में या किसी भी विषय मे अगले वर्ष में प्रवेश चाहते हैं उनमें SC ST एवं OBC वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति -2 वर्ष से नही आई है तथा महाविद्यालय द्वारा उनसे सारी शुल्क वसूली जा चुकी है। ऐसे में छात्र छात्राये कहाँ जाए? कैसे वो अपनी शिक्षा को जारी रख सकें? इस विषय को लेकर NSUI द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही एक सप्ताह का समय देते हुए निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द छात्रवृत्ति छात्रों के खाते में डाली जाए। यदि छात्रों की माँग शीघ्र पूरी नही होती है तो 24 सितंबर 2021 को सिवनी NSUI अनिश्चितकालीन महाविद्यालय बंद का आव्हान करेगी जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस महामंत्री श्री शिव सनोडिया, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ओम उपाध्याय, NSUI के नगर अध्यक्ष अभिषेक मालवी, नितिन डहेरिया, पंकज उपाध्याय, शुभम डहेरिया, सागर मरकाम, दीपक पात्रे, प्रखर शर्मा, वेदान्त बघेल, अंकित उइके, हिमांशु परते, अभय यादव, नवीन डहेरिया, मोहित उइके, अतुल डहेरिया, आकाश अहिरवार, विवेक भारती, शिवम श्रीवास, रूपदास इनवाती, रामराज बघेल, संदीप मेहरा, दीपक झारिया, विक्रम सोनकर, प्रफुल बहारे, अंकित राजपूत, आशीष साहू, विक्की बघेल, आकाश उइके, प्रिंस,मोहित, अभिषेक बरमैया आदी कार्यकर्ता एवं छात्र गण उपस्थित रहे।
