विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया सीआरपीएफ सायकल रैली का भव्य स्वागत – Yaksh Prashn
Home » विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया सीआरपीएफ सायकल रैली का भव्य स्वागत

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया सीआरपीएफ सायकल रैली का भव्य स्वागत

Share

सिवनी(लखनादौन):- आज दिन- रविवार, दिनांक 19/09/2021 को प्रातः 09:30 बजे सीआरपीएफ की सायकल रैली का जबलपुर गमन अवसर पर लखनादौन मे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने भव्य स्वागत किया तथा रैली में सम्मलित होकर उत्साह वर्धन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि भारत की आजादी 75 वीं वर्षगांठ (भारत का अमृत महोत्सव) के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं महानिदेशालय केरिपुबल द्वारा कन्याकुमारी से दिल्ली के राजघाट तक सीआरपीएफ जवानों द्वारा निकाली जा रही है। जिसका आगे जबलपुर की ओर गमन अवसर पर लखनकुंवर की नगरी लखनादौन मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा वन विघालय के पास डीजे, बाजे-गाजे के साथ बिदाई करते हुए रैली मे शामिल सभी सदस्यों का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।इसके साथ ही विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सीआरपीएफ की सायकल रैली को हरि झंडी दिखाकर गन्तव्य की ओर रवाना किया तथा स्वयं भी वन विघालय से शेड नदी तक सम्मलित रहे। इसके पूर्व लखनादौन के सर्किट हाउस चौराहे पर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर श्री संकल्प मिश्रा एवं एडीशनल कमांडर श्री सुनील मिश्रा द्वारा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय कार्यक्रम मे श्री लियाकत अली खान जी अध्यक्ष नगर परिषद लखनादौन, श्री अनिल गोल्हानी जी जनपद उपाध्यक्ष, किशोर यादव जी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद , किसन साहू जी छोटू पार्षद, प्रमोद झारिया जी, पत्रकार पंडित श्री शीत तिवारी जी, श्री जितेन्द्र बकौडे जी, श्री सौरभ तिवारी जी, श्री आशीष विश्वकर्मा जी, श्री विवेक श्रीवास्तव जी, श्री प्रफुल्ल सोनी जी, एसडीओपी श्री के.के.अवस्थी जी, तहसीलदार भावना मलगाम जी एवं भारी संख्या मे नगर के सम्मानीय जनों की उपस्थिति रही।