
सिवनी:- आज दिन- सोमवार, दिनांक 27/09/2021 को दोपहर 02:00 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणजनों से मुलाकात की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किशनपुर, मड़वा, हथनापुर, पिपरिया, कन्हरगांव, हिनोतिया, सिघौडी, जैतपुर खुर्द, छोटी मुंगवानी, आदि ग्रामों का दौरा ग्रामीणजनों से मुलाकात की तथा दिवंगतों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
इसके साथ श्री दिनेश राय मुनमुन जी ग्राम हिनोतिया मे ब्रह्रमाकुमारी संस्थान की भागवत कथा मे सम्मलित होकर साध्वी जी से आशीर्वाद लिया।
