
सिवनी:- आज दिन- बुधवार, दिनांक 29/09/2021 को दोपहर 12:30 बजे मे आंगनवाड़ी भवन, बाऊंड्रीबाल, सभामंच का लोकार्पण एवं उज्जवला गैस कनेक्शन, माध्यनह वितरण कार्यक्रम सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिला मुख्यालय सिवनी की समीपस्थ ग्राम पंचायत कोहका (मानेगांव) के प्रायमरी स्कूल प्रांगण मे राज्य आयोजना मद से नव निर्मित आंगनवाड़ी भवन, 14वें वित्त से स्कूल बाऊंड्रीबाल एवं विधायक निधि से निर्मित सभामंच का लोकार्पण सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से व मुख्य आतिथ्य मे फीता काटकर किया गया।
इसके साथ ही विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के हस्ते 26 गृहणियों को उज्जवला योजना 2.0 मे निशुल्क गैस कनेक्शन व प्रायमरी स्कूल के बच्चों को माध्यान्ह भोजन का सूखा राशन का भी वितरण किया गया
इसके पूर्व विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के कार्यक्रम स्थल आगमन पर ग्रामीण जनों व स्कूली छात्राओं द्वारा सिर पर कलश रखकर आगवानी की गयी। तथा सरपंच श्री रामकिशोर यादव व अन्य के द्वारा पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामजी चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती मीना बिसेन जी अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री बृजेश राजपूत जी अध्यक्ष सरपंच संघ, श्री अजय पांडे जी की गरिमामय उपस्थिति मे माता सरस्वती जी के छाया चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गए। इस दौरान श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने उपस्थित जनों को संबोधित भी किया।
इस अवसर पर सर्वश्री सरपंच रामकिशोर यादव, उपसरपंच ज्ञान सिंह मर्सकोले जी, विधायक प्रतिनिधि श्याम मिलन पांडे जी, सचिव टीकाराम चंद्रवंशी जी, संजय शर्मा जी, श्रीमती माधवी शर्मा जी, सतीश डहेरिया जी रोजगार सहायक, अभय श्रीवास्तव जी, शिवनंदन चंद्रवंशी जी उत्तम पटेल सनोडिया जी, नरेन्द्र सनोडिया, होमनगिर गोस्वामी जी, मनीष रजक जी, गोपाल सनोडिया जी, श्रीमती अंजु डहेरिया जी, एडवोकेट श्रीमती मीना यादव जी, श्रीमती राजकुमारी उईके जी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती रामकुमारी जी सनोडिया सहायिका, श्रीमती राजेश्वरी डहेरिया जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानपाठक श्रीमती गढेवाल जी, श्रीमती गुलाबवती यादव पंच, दूलमसिंह सनोडिया जी, मीरसिंह सनोडिया जी, धनाराम डहेरिया जी, नंदकिशोर डहेरिया जी कोटवार, मनोज गहलोत जी, अरुण यादव जी, रवि सनोडिया जी, सूरी डहेरिया जी, नेमीचंद चंद्रवंशी जी, कमलेश चंद्रवंशी जी, विराज यादव जी, सहित अनेकों की संख्या मे ग्रामवासी, स्कूल परिवार, आंगनवाड़ी परिवार, छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी।
