सिवनी - भूकंप संबन्धी सर्वे रिपोर्ट जारी – Yaksh Prashn
Home » सिवनी – भूकंप संबन्धी सर्वे रिपोर्ट जारी

सिवनी – भूकंप संबन्धी सर्वे रिपोर्ट जारी

Share

सिवनी- ज्ञात हो कि सिवनी में विगत माह से लगातार भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज दोप 11 बजकर 49 मिनट पर भी 3.6 रिएक्टर स्केल का झटका महसूस किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गत दिवसों से आमजनों से प्राप्त हो रही भू- कंपन एवं आवाज आदि संबंधी शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने 22 सितम्बर 21 को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया भारत सरकार को प्रभावी क्षेत्रों में सर्वे का अनुरोध किया गया था।

जिसके परिपालन में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की टीम 24 सितम्बर 21 को जिले में पहुंची थी। जियोलॉजिस्ट श्री एम.एस.पठान के निर्देशन में टीम ने कम्पन प्रभावी क्षेत्र आमाझिरिया, राघादेही, बींझावाड़ा, डूंडासिवनी, इंदावाड़ी, गहरानाला, चूना भट्टी, बिठली, मानेगांव, कोहका, माथाटोला, रिंझाई एवं सेलुआ तथा अन्य क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा की गई।

दल द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट 1 अक्टूबर को प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया भारत सरकार के एडिशनल डायरेक्टर हेमराज सूर्यवंशी से विस्तृत चर्चा की गई। श्री सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि विगत दिवसों से सिवनी जिले में महसूस किया जा रहे सौम्य झटके Earthquake Swarms है, जो कि पानी के रिसाव के कारण होते हैं। यह सौम्य झटकों से नुकसानी की संभावना नहीं होती है।

जिला प्रशासन सतत रूप से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ कार्यालयों के सतत सम्पर्क में है। जिला प्रशासन ने आमजनों से इन भू- घटनाओं से भयभीत न होते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।