
सिवनी:- आज दिन शनिवार, दिनांक 02 अक्टूबर 2021 न्यू आसरा सोशल फाउण्डेशन द्वारा जन सहयोग से संचालित आसरा की रसोई मे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया तथा प्रतिमाह अनुसार इस माह भी मानसिक विक्षिप्त जनों के लिए भोजन उपलब्ध कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ज्ञात हो कि विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन की ओर से दलसागर तालाब के सामने एन.एच.7 पर नगर पालिका की लाईब्रेरी परिसर मे स्थित न्यू आसरा फाउण्डेशन संस्था के माध्यम से प्रतिमाह मानसिक विक्षिप्तजनों को भोजन कराया जाता है। जिसके आज एक वर्ष पूर्ण हो गये है।
इसी उपलक्ष्य मे समाजसेवी आसरा फाउण्डेशन की अध्यक्ष सुश्री रोज़ कुरैशी द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी को आमंत्रित किया गया। जहां पर आपके द्वारा महात्माओं के छाया चित्र पर माल्यार्पण का नमन किया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम मिलन पाण्डेय (विधायक प्रतिनिधि), सुश्री रोज़ कुरैशी (अध्यक्ष न्यू आसरा फाउण्डेशन), श्री संकेत (विक्की) शिवहरे (विधायक प्रतिनिधि), श्री नीरज वर्मा, श्री सतीश डहेरिया, श्री आनंद शुक्ला, श्री अजय यादव, श्री देवेंद्र राठौर (कार्यालय सहायक) एवं फाउण्डेशन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।
