Yaksh Prashn – Daily Current Affairs- 30 Sep 2021 (ii) – Yaksh Prashn
Home » Yaksh Prashn – Daily Current Affairs- 30 Sep 2021 (ii)

Yaksh Prashn – Daily Current Affairs- 30 Sep 2021 (ii)

Daily current affairs yprashn
Share

प्रधानमंत्री ने CIPET : पेट्रोकेमिकल्स प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया #StateAffairs

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CIPET : पेट्रोकेमिकल्स प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का उद्घाटन किया।
CIPET : यह स्व – स्थायी है और युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए पेट्रोकेमिकल और संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को समर्पित है।
• उन्होंनेनए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी।

MSME मंत्री ने भारत निर्यात पहल और India Xports 2021 पोर्टल लॉन्च किया #NationalAffairs

• केंद्रीय MSMEs मंत्री, नारायण राणे ने नई दिल्ली में इंडिया एक्सपोर्ट इनिशिएटिव और India Xports 2021 पोर्टल ऑफ इंडिया SME फोरम का वस्तुतः उद्घाटन किया।
India Xports का लक्ष्य MSMEs को मुफ्त में उन्मुख करना है, मौजूदा टैरिफ लाइनों में अप्रयुक्त निर्यात क्षमता पर ध्यान केंद्रित करना और MSMEs का समर्थन करना ताकि MSMEs निर्यात की संख्या में वृद्धि हो और 2022 में MSMEs निर्यात में 50% की वृद्धि हो सके।
• पहल भारतीय MSMEs द्वारा निर्यात के लिए ज्ञान आधार का कार्य करती है।

ऊर्जा मंत्रालय ने REC संशोधनों को दी अपनी सहमति #NationalAffairs

• केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने मौजूदा अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (REC) तंत्र में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
• संशोधन बिजली परिदृश्य में उभरते परिवर्तनों के साथ तंत्र को संरेखित करेंगे।
नए बदलाव :-
REC की वैधता शाश्वत रहेगी फ्लोर और सहनशीलता की कीमतों को निर्दिष्ट करने की आवश्यकता नहीं है।
REC के पास यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र होना चाहिए कि REC की कोई जमाखोरी न हो।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एल्डर लाइन लॉन्च की #NationalAffairs

• सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन ‘एल्डर लाइन‘ शुरू की है ।
• एल्डर लाइन के लिए टोल फ्री नंबर 14567 है।
• यह वरिष्ठ नागरिकों को अपनी चिंताओं को समझने और साझा करने, जानकारी पाने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की अनुमति देगा, जिनका वे दिन – प्रतिदिन सामना करते हैं।
• यह पेंशन मुद्दों, कानूनी मुद्दों, भावनात्मक समर्थन आदि पर मुफ्त जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
• तकनीकी साझेदार : TATA ट्रस्ट और NSE फाउंडेशन

NPCI ने ‘On- the – Go’ पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च करने हेतु Yes Bank से भागीदारी की #Banking

NPCI ने अपनी तरह का पहला ‘रुपे ऑन-द-गो’ कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च करने के लिए Yes Bank के साथ साझेदारी की है।
• यह वियरेबल पेमेंट सॉल्यूशन है, जो ग्राहकों को उनके द्वारा प्रतिदिन पहने जाने वाले एक्सेसरीज़ से छोटे और बड़े मूल्य के लेनदेन करने में सक्षम बनाएगा।
• सॉल्यूशनसरल टैप, पे, गो’ तंत्र पर आधारित है।
• इसे Neokred और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Seshaasai के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है।
• यह फिजिकल कार्ड रखने की आवश्यकता को खत्म कर देगा।

सरकार द्वारा पारिवारिक पेंशन हेतु विकलांग आश्रितों की आय सीमा बढ़ाई गई #NationalAffairs

• रक्षा मंत्रालय ने मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों/ भाई – बहनों की पारिवारिक पेंशन के लिए पात्रता सीमा बढ़ा दी है।
• बच्चा/भाई-बहन आजीवन पारिवारिक पेंशन के पात्र होंगे, यदि उनकी कुल आमदनी सामान्य दर पर परिवार पेंशन की पात्रता से कम रहती है, जो कि दिवंगत सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के अंतिम वेतन का 30 फीसदी हो। इसके अलावा उस पर महंगाई भत्ता भी है।
• पहले पात्रता सीमा 9000 ₹ थी।