कुरई- श्योर निशा फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान – Yaksh Prashn
Home » कुरई- श्योर निशा फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

कुरई- श्योर निशा फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

Share

सिवनी(कुरई)- आज दिनांक 03 अक्टू्बर 2021 को श्योर निशा फाउंडेशन कुरई के सदस्यों के द्वारा पुनः ग्राम कुरई में सड़कों, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तथा ग्राम पंचायत कुरई के प्रांगण में फैले कचरे को उठाया गया तथा आस पास के क्षेत्र में सफाई कि गई। तत्पश्चात संगठन के सदस्यों के द्वारा ग्राम कुरई के बाहर अन्यत्र स्थान पर ले जाकर कचरे का उचित प्रबंधन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साथ ही संगठन द्वारा आज ग्राम कुरई में स्वच्छता अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया व सदस्यों द्वारा ग्रामीणों से अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई रखने का अनुरोध किया गया, जिससे कि सभी लोग किसी भी प्रकार की बीमारियों से ग्रसित न हो सके।

उक्त कार्यक्रम में श्योर निशा फाउंडेशन के श्री सुरेन्द्र साहू (अध्यक्ष), श्री पंकज चन्दौरे (उपाध्यक्ष), श्री अखिलेश डहरवाल (सचिव), श्री शमसुल हक खान (कोषाध्यक्ष), श्री संदीप श्रीवास (सहसचिव), सदस्य श्री मोसिन खान, श्री विकास डहेरिया, नरेश रजक एवं सहयोगियों की उपस्थिति रही।