सिवनी(खवासा)- आज दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को पेंच टाइगर रिज़र्व सिवनी के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र खवासा बफर में परिक्षेत्र अधिकारी श्री राहुल कुमार उपाध्याय द्वारा आज़दी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपने साथियों व छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस दौरान श्री सतिराम उइके वनपाल, श्री भूपेंद्र राजपूत वनरक्षक, श्री पंकज चंदोरे कम्प्यूटर ऑपरेटर , श्री संतोष रिछारिया कार्यालय लिपिक एवं अन्य स्टाफ तथा स्कूली छात्रों की उपस्तिथि रही।
