
सिवनी:- आज दिन- मंगलवार, दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को प्रातः 08:00 बजे सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा आयोजित “इंडिया फ़ॉर टाईगर्स ए रैली आन व्हील्स” रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कर्माझिरी मे पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी द्वारा बाघ संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्प मालाओं से विधायक महोदय का स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा अधिकारियों व उपस्थितों जनों को बाघ संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई तथा इंडिया फ़ॉर टाईगर्स ए रैली आन व्हील्स रैली को हरी झंण्डी दिखाकर कान्हा किसली के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर वन समिति सभापति एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्री लोचन सिह मसकोले, श्री रविशंकर पाल (जिला भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य), श्रीमती शांता सैयाम (जनपद सदस्य), श्री गनपत राठौर, सीसीएफ, फील्ड अधिकारी, कर्मचारी गण पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
