SDERF द्वारा किया गया मॉकड्रिल का प्रदर्शन – Yaksh Prashn
Home » SDERF द्वारा किया गया मॉकड्रिल का प्रदर्शन

SDERF द्वारा किया गया मॉकड्रिल का प्रदर्शन

Share

सिवनी- आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021, SDERF दल द्वारा जयस्तम्भ चौक, बुधवारी बाजार, छिंदवाड़ा चौक तथा शहीद वार्ड में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर आमजनों को भूकंप के दौरान बचाव के लिये की जाने वाली गतिविधियों को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों से सिवनी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में भू- गर्भीय गतिविधियों को लेकर SDERF टीम जबलपुर एवं होमगार्ड विभाग ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को जागरूक कर, सुरक्षा के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी।

नगर के विभिन्न स्थानों में किया जायेगा मॉकड्रिल का आयोजन

अनुविभागीय अधिकारी सिवनी द्वारा बताया गया कि बुधवार 6 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से शुक्रवारी बाजारी चौक, दोपहर 2 बजे से डूंडा सिवनी चौक, दोपहर 3 बजे से ग्राम छिड़ियापलारी व शाम 5 बजे से ग्राम मानेगांव चूना भट्टी में, आगामी 7 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से भैरोगंज, दोपहर 2 बजे से बाहूबली चौक, दोपहर 3 बजे से कटंगी रोड व शाम 5 बजे से मंगलीपेठ में, आगामी 8 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से ग्राम लूघरवाड़ा, दोपहर 2 बजे से बस स्टेंड के पास तिकोना पार्क व दोपहर 3 बजे से सुनारी मोहल्ला और आागामी 9 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से हड्डी गोदाम प्रायमरी स्कूल तथा दोपहर 2 बजे से ग्राम मरझोर आदि क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।