
सिवनी – आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमाता राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी एवं भगवान श्री परशुराम मंदिर, नंदीकेश्वर धाम बरघाट रोड सिवनी में शक्ति के आराधना पर्व शारदीय नवरात्र में माता रानी के जवारे कलश का स्थापन किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विगत 4 वर्ष पूर्व अनंत श्री विभूषित द्वि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शुभ हस्ते प्राण प्रतिष्ठित उक्त सिद्ध मंदिर में इस वर्ष भी 21 मनोकामना कलश की स्थापना की जा रही है।
आचार्य पंडित श्री सोनू महाराज के आचार्यत्व में 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से ज्वारे एवं कलश स्थापना विधि विधान पूर्वक प्रारंभ होगा।
मनोकामना कलश स्थापना संकल्प व्रती सभी यजमान गण एवं सभी श्रद्धालु जनों से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की जाती है। साथ ही जो भक्त गण कलश स्थापन हेतू इक्षुक हो, वे मन्दिर समिति के सदस्यों से शीघ्र अति शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं।