
सिवनी:- आज दिन- सोमवार, दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को भारत स्काउट गाइड जिला संघ का विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम जिला संघ चीफ कमीश्नर एवं सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्थानीय बडा मिशन स्कूल के हाल मे भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम जिला संघ के चीफ कमीश्नर व विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला संघ के अध्यक्ष संजय मालू की अध्यक्षता मे हुआ।
भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में सिवनी विकासखंड के 170 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें 112 पुरुष तथा 58 महिला शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान शिविर मे उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए चीफ कमिश्नर व विधायक श्री दिनेश राय ने कहा कि सिवनी जिले में स्काउट आंदोलन को गति प्रदान करने में मेरा जो भी सहयोग आवश्यक होगा, उसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा तथा हमेशा इस समाजसेवी आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करूंगा।
शिविर के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह बघेल, श्री प्रेमनारायण वारेश्वा, अख्तर पटेल, जिला संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री छिद्दीलाल श्रीवास, श्री बीएल पटले जिला कोषाध्यक्ष, सचिव श्री विजय शुक्ला, प्रशिक्षण आयुक्त श्री आरपी गुरुद्वारा, डीटीसी श्रीमती शायरा बानो कुरैशी, श्री राम नारायण राय, आसिम कुरैशी, दीपक चौरसिया, श्रीमती नीलम ठाकुर, जिला संघ के अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी गणों की गरिमामय उपस्थित रही।
