विधायक दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता में हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम – Yaksh Prashn
Home » विधायक दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता में हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम

विधायक दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता में हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम

Share

सिवनी:- आज दिन सोमवार, दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को सोनाडोंगरी से खमरिया मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोपहर 12:00 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनाडोंगरी मे आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत स्वीकृत 687.90 की अनुमानित लागत से निर्मित होने जा रहे 12.955 किमी. लंबे सोनाडोंगरी से खमरिया मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें सांसद श्री डा. ढालसिंह बिसेन मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष श्री रामजी चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमित राय की विशिष्ट अतिथि के रुप मे गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम (मार्ग भूमि पूजन) उपरांत म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन सहित सभी अतिथियों का फूल- मालाओं से स्वागत किया गया।

इसके पूर्व विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा अपने कार्यालय मे नगर के पालीटेक्निक कालेज के पीछे स्थित आदिवासी टोला मे निवासरत् लगभग 10 वर्षीय मासूम बालक वंश यादव पिता स्व. अनिल यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया।

अपने कार्यालय मे मनाया मासूम बालक का जन्मदिन

आज प्रातः 10:00 बजे बालक वंश यादव बारापत्थर स्थित विधायक कार्यालय पहुंचा। जहां पर श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने उक्त बालक से आने के संबंध मे पूछा तो उसने आज अपने बर्थडे होने की बात बताई। जिस पर श्री राय ने केक काटकर बालक को खिलाया और उपहार भी दिये।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी पुनः चुनाव कार्य हेतु सतना रवाना हो गये तथा 28 अक्टूबर को वापस आयेंगे।