विधायक दिनेश राय द्वारा माताओं-बहनों के प्रशिक्षण हेतु 20 सिलाई मशीनें प्रदान की गई – Yaksh Prashn
Home » विधायक दिनेश राय द्वारा माताओं-बहनों के प्रशिक्षण हेतु 20 सिलाई मशीनें प्रदान की गई

विधायक दिनेश राय द्वारा माताओं-बहनों के प्रशिक्षण हेतु 20 सिलाई मशीनें प्रदान की गई

Share

सिवनी:- आज दिन गुरुवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से आयोजित सिलाई, कढाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारंभ तथा डिप्लोमा व प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम सिवनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य मे हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नगर के बारापत्थर क्षेत्र मे स्थित बाहुबली लान मे जिले की अग्रणी संस्था ओमकला केन्द्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा एवं फाईल वितरण तथा बम्होडी, सिमरिया मे सिलाई, कढाई, ब्यूटी पार्लर नवीन प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारंभ कार्यक्रम विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष ही द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात ओमकला केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा श्री राय का पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के हस्ते केन्द्रों का सांकेतिक शुभारंभ एवं प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा फाईल व कोरोना काल मे किये गये सेवा कार्य के लिए प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस दौरान ओमकला केंद्र को माताओं-बहनों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने हेतु श्री राय की ओर से 20 व सिलाई मशीनें प्रदान की गयी और 20 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर किट देने की बात कही। इसके साथ ही टीम नेकी की दीवार को भी एक सिलाई मशीन प्रदान की गयी।

इस गरिमामय अवसर पर सर्वश्री प्रहलाद पटेल जी कोनियापार, मनोज मर्दन त्रिवेदी जी, कमल अग्रवाल जी, हरिओम सोनी जी, श्रीमती साक्षी सोनी जी, सतीश दुबे जी विधायक प्रतिनिधि, जितेन्द्र ठाकुर जी निज सहायक एवं बडी संख्या मे प्रशिक्षणार्थी गण व ओमकला केन्द्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।