मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु 28 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को 800 तथा अभी तक प्रगति 284568 सैंपल लिए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शुक्रवार को भेजे गये सैंपल की जांच में 138 केस पॉजिटिव मिले है तथा आज दिनांक तक कुल 8057 केस पॉजिटिव मिले है।
कोरोना उपचार पश्चात शुक्रवार को 30 तथा अभी तक 7040 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 138 तथा अभी तक कुल 989 केस है।