मऊगंज नृशंस हत्याकांड सभ्य समाज के समक्ष गंभीर चुनौती - पं.दिलीप तिवारी – Yaksh Prashn
Home » मऊगंज नृशंस हत्याकांड सभ्य समाज के समक्ष गंभीर चुनौती – पं.दिलीप तिवारी

मऊगंज नृशंस हत्याकांड सभ्य समाज के समक्ष गंभीर चुनौती – पं.दिलीप तिवारी

Dilip Tiwari seoni
Share

सिवनी- विगत 15 मार्च को मऊगंज के गडर गांव में, अराजक तत्वों द्वारा गांव के युवक सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर उसकी पीट-पीट कर नृशंस हत्या करना और बचाव के लिए पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम पर हमला कर ए एस आई रामचरण गौतम की हत्या करना अमानवीय वहशीपन की पराकाष्ठा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उक्त गांव के अराजक तत्वों द्वारा गांव के युवक की पीट पीट कर हत्या करना तथा उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला करना, कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

इस घटना पर गहरा क्षोभ और चिंता व्यक्त करते हुए ब्राह्मण समाज सिवनी के जिला अध्यक्ष पंडित दिलीप तिवारी, संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य -पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, पंडित ओमप्रकाश तिवारी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि, इस तरह की हिंसक अराजक अपराधिक प्रवृत्ति को जातिगत भावना से परे, मानवता के लिए गंभीर चुनौती के रूप में देखा जाना चाहिए।

“जिसकी लाठी उसकी भैंस” जंगल का कानून है। सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है।

सभी स्तर पर इस हत्याकांड की घोर निंदा की जानी चाहिए। जिला ब्राह्मण समाज सिवनी द्वारा इस हत्याकांड की भर्तसना करते हुए, अकाल मृत्यु प्राप्त हुतात्माओं की चिर शांति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई है तथा हत्यारों को कठोरतम , सजा दिलवाने हेतु प्रादेशिक शासन प्रशासन से मांग की गयी है।