सिवनी, 24 मार्च (सोम.):- कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे, जबकि संभागीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
अच्छे कार्यों की सराहना, लापरवाही पर चेतावनी
कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व, पंचायती राज एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। वहीं, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्च स्तरीय शिकायतों में बिना उपस्थित हुए अधिकारियों पर ₹200 का जुर्माना लगाकर रेडक्रॉस सोसायटी में जमा कराया जाए।
राजस्व संग्रहण एवं सायबर तहसील की समीक्षा
राजस्व संग्रहण की अनुभागवार समीक्षा में तहसीलदार बरघाट, केवलारी, लखनादौन, घंसौर, धनौरा एवं छपारा को प्रगति नहीं करने पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।
इसी तरह, सायबर तहसील के मामलों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर तहसीलदार केवलारी, सिवनी, धनौरा, लखनादौन, छपारा, बरघाट तथा नायब तहसीलदार उगली, धूमा, कुरई एवं बंडोल को नोटिस जारी किए गए।
कृषक रजिस्ट्री एवं पेयजल योजना पर जोर
कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को प्रति पटवारी प्रतिदिन 10 किसानों की आरओआर रजिस्ट्री का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति को लेकर पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों को माइक्रो लेवल योजना बनाने तथा नलजल योजना से वंचित गांवों में हैंडपंप एवं वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराने को कहा गया।
नरवाई जलाने पर कार्रवाई
फसल अवशेष (नरवाई) जलाने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। साथ ही, कृषि अधिकारियों को अपशिष्ट प्रबंधन के विकल्पों का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
गेहूं खरीदी एवं आवास योजना की समीक्षा
गेहूं उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने खंडवार पंजीकृत किसानों एवं खरीद केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए लाभार्थियों के सर्वे कार्य को तेजी से पूरा करने को कहा गया।
जलगंगा संवर्धन अभियान की तैयारी
30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले *जलगंगा संवर्धन अभियान* के तहत नदियों, तालाबों एवं पोखरों की सफाई की जाएगी। कलेक्टर ने विकासखंडवार जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर योजना बनाने के निर्देश दिए।