मंत्रिपरिषद का अहम फैसला, गौशालाओं की सहायता राशि दोगुनी की – Yaksh Prashn
Home » मंत्रिपरिषद का अहम फैसला, गौशालाओं की सहायता राशि दोगुनी की

मंत्रिपरिषद का अहम फैसला, गौशालाओं की सहायता राशि दोगुनी की

YPrashn, Yaksh Prashn seoni yprashn #yprashnseoni #seoni #seoninews #madhyapradesh #digitalmedia #seoniwale
Share

भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक में गौसंवर्धन, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई।

गौशालाओं को मिलेगी दोगुनी सहायता

मंत्रिपरिषद ने “मध्यप्रदेश राज्य में स्वावलंबी गौशालाओं की स्थापना की नीति : 2025” को मंजूरी देते हुए गौशालाओं को दी जाने वाली दैनिक सहायता राशि 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति गाय करने का निर्णय लिया।

यह निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा पहले की गई घोषणा के अनुरूप है।

पशुपालन योजना का नाम बदला

मंत्रिपरिषद ने “मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना” का नाम बदलकर “डॉ. अम्बेडकर पशुपालन विकास योजना” करने की मंजूरी दी। इस योजना के तहत किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही नस्ल सुधार के लिए भ्रूण प्रत्यारोपण कार्यक्रम और बांझ निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे।