सिवनी : विशाल हनुमान धर्म ध्वज रथ एवं हिंदू शौर्य यात्रा का आयोजन – Yaksh Prashn
Home » सिवनी : विशाल हनुमान धर्म ध्वज रथ एवं हिंदू शौर्य यात्रा का आयोजन

सिवनी : विशाल हनुमान धर्म ध्वज रथ एवं हिंदू शौर्य यात्रा का आयोजन

Share

सिवनी में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

सिवनी, 10 अप्रैल 2025 – भगवान श्री हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान भक्त मंडल एवं हनुमान जन्मोत्सव समिति, सिवनी के तत्वावधान में विशाल हनुमान धर्म ध्वज रथ एवं हिंदू शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह यात्रा 12 अप्रैल, शनिवार को शाम 4 बजे मठ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुये नेहरू रोड से श्री राम मंदिर, शुक्रवारी चौक, सिवनी में संपन्न होगी।

इस पावन अवसर पर सभी हनुमान भक्तों एवं नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया जाता है। यात्रा में भक्तजन भगवान हनुमान की भव्य झाँकियों, धर्म ध्वज, भजन-कीर्तन एवं हिंदू शौर्य के प्रतीकों के साथ शामिल होंगे।

हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष यात्रा को विशेष भव्यता के साथ मनाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को हिंदू संस्कृति और भगवान हनुमान के बल, बुद्धि और भक्ति का संदेश मिल सके।

समिति द्वारा समस्त नगर वासियों से इस पुनीत आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है।

  • कार्यक्रम स्थल: – प्रारंभ- मठ मंदिर, सिवनी – समापन- श्री राम मंदिर, शुक्रवारी, सिवनी
  • समय: – शाम 4 बजे से
  • दिनाँक: – 12 अप्रैल 2025

सभी भक्तों से अनुरोध है कि यात्रा में शामिल होकर इस पावन पर्व को सफल बनाएं।