सिवनी, 9 अप्रैल 2025- जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 10 अप्रैल को आयुष विभाग सिवनी द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर- मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उक्त शिविर निम्न स्थानों पर आयोजित होंगे-
- जिला अस्पताल परिसर सिवनी में स्थित शासकीय आयुष विंग पंचकर्म सेंटर सिवनी
- शासकीय आयुष होम्योपैथी औषधालय टिकादवारी
- शासकीय आयुष होम्योपैथी औषधालय लखनादौन, जोबा, पारसपानी जिला सिवनी
अत: समस्त सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध है की उक्त शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें।