सिवनी, 11 अप्रैल 2025– गत दिवस 10 अप्रैल 2025 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पिछले कुछ माह से लगातार भीमगढ़ डेम में नगर पालिका सिवनी एवं सामूहिक नल-जल योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपलब्ध पेयजल हेतु स्टोर पानी का निर्धारित गेज से कम होने शिकायत मिल रही थी।
जिसको लेकर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दोपहर 12:00 बजे भीमगढ़ डेम का दौरा कर निरीक्षण किया।
पानी की कमी पर विधायक ने उठाए सवाल
निरीक्षण के दौरान श्री राय अधिकारियों के साथ सूख चुके डेम के अंदर पैदल आर-पार चलकर निकले तथा उपस्थित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त किया।
इसके साथ ही विधायक दिनेश राय मुनमुन ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा मैनेजमैंट मे लापरवाही बरतते हुए नहरों मे कम पानी छोड़कर नदियों मे जबरदस्ती अपव्यय पानी बहा दिया गया।
जिसके वजह से डेम सूख गया है एवं बालाघाट के किसानों को भी ठीक से पानी नही मिला पाया तथा सिवनी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
नहर प्रणाली में खामियाँ भी सामने आईं
इसके साथ ही श्री राय ने बताया कि डेम के अंदर ही 500 मीटर बाद पानीं की धार टूट गयी। इसके पश्चात विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ग्राम खामखरेली पहुंचकर पेंच नहर अंतर्गत नवनिर्मित पुलिया का निरीक्षण किया।