मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को कलेक्टर ने किया सम्मानित – Yaksh Prashn
Home » मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को कलेक्टर ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Bhupendra Chaudhary seoni, Seoni news, yaksh Prashn seoni
Share

सिवनी (यक्ष-प्रश्न), 22 अप्रैल 2025राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिवनी के माध्यमिक शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को विद्यार्थियों की प्रवेश संख्या बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने व नवाचार के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार में ₹1 लाख का चेक और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

कलेक्टर द्वारा सम्मान और नवाचार पर चर्चा

मंगलवार, 22 अप्रैल को सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने शिक्षक भूपेंद्र चौधरी को पुष्पगुच्छ, सॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान, कलेक्टर ने श्री चौधरी द्वारा किए गए नवाचार पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने बच्चों के लिए तैयार किए गए कक्षावार वीडियो का अवलोकन किया और यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के अध्यापन कार्य की जानकारी ली।

कलेक्टर ने छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की कार्य योजना और स्मार्ट क्लास, एफएलएन की योजनाओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे जिला परियोजना समन्वयक महेश बघेल और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।