सिवनी : भगवान श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर पूजन-अर्चन 30 अप्रैल को, 4 मई को विराट शोभायात्रा आयोजित – Yaksh Prashn
Home » सिवनी : भगवान श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर पूजन-अर्चन 30 अप्रैल को, 4 मई को विराट शोभायात्रा आयोजित

सिवनी : भगवान श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर पूजन-अर्चन 30 अप्रैल को, 4 मई को विराट शोभायात्रा आयोजित

How to celebrate parshuram jayanti? Who is parshuram? Lord Parshuram, Parshuram Vahini Seoni
Share

सिवनी, 22 अप्रैल 2025– भगवान विष्णु के छठवें अवतार, भृगुकुल नंदन भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य उत्सव (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर, जिला ब्राह्मण समाज सिवनी के तत्वाधान में भव्य आयोजन किया जाएगा। महासचिव पंडित प्रशांत शुक्ला द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार हैं-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा

परशुरामजी का पूजन अभिषेक:

दिनांक 30 अप्रैल 2025 (भगवान श्री परशुराम जयंती) को प्रात: 9 बजे से भगवान श्री परशुरामजी का अभिषेक व पूजन अर्चन किया जाएगा।

श्री परशुराम प्राकट्योत्सव शोभायात्रा:

इस वर्ष दिनाँक 4 मई 2025, दिन रविवार को शाम 4 बजे मठ मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सभी विप्रजन अपने-अपने टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के साथ सपरिवार भाग लेंगे।

शोभायात्रा का मार्ग:

मठ मंदिर से प्रारंभ होकर, छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया, नगर पालिका, नेहरू रोड, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, रानी दुर्गावती से सिंधिया चौक, बाहुबली चौक, पाल पेट्रोल पंप से सिंधी कॉलोनी, सोमवारी चौक, गांधी भवन से गणेश चौक, बरघाट नाका से होकर नंदीकेश्वर धाम परशुराम भवन में संपन्न होगीl

विप्र बन्धुओं से आग्रह

जिला ब्राह्मण समाज सिवनी के अध्यक्ष पंडित दिलीप तिवारी एवं शोभायात्रा प्रभारी पंडित अजय मिश्रा व पंडित राजेश त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष पंडित अशोक तिवारी, युवा शाखा जिला अध्यक्ष अखिलेश चंकी पांडे, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती अरविंदजा दुबे और परशुराम वाहिनी जिला अध्यक्ष पंडित सूर्यकांत चतुर्वेदी सहित सभी विकासखंड और ब्लॉक अध्यक्ष गणों ने समाज के सभी सदस्यों से शोभायात्रा में सपरिवार शामिल होने का निवेदन किया है।