घंसौर (यक्ष-प्रश्न), 24 अप्रैल 2025– अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर, बिसनसिंह गौंड ने फसल कटाई के बाद नरवाई जलाने के मामलों को लेकर तहसील घंसौर के ग्राम अतरिया के पांच किसानों को नोटिस जारी किया है। इन किसानों को तीन दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिन किसानों को नोटिस जारी हुआ:
- नरवीर सिंह (पिता रणधीर सिंह)
- भूमि खसरा नंबर: 116/1
- रकबा: 5.40 हेक्टेयर
- लोकमन (पिता सिद्धू)
- भूमि खसरा नंबर: 116/2
- रकबा: 0.45 हेक्टेयर
- पुरन (पिता पंचम)
- भूमि खसरा नंबर: 116/3
- रकबा: 2.40 हेक्टेयर
- अजय सिंह (पिता रल्ली)
- भूमि खसरा नंबर: 116/2/3
- रकबा: 0.44 हेक्टेयर
- काशीराम (पिता कोमल प्रसाद)
- भूमि खसरा नंबर: 130
- रकबा: 1.49 हेक्टेयर
नरवाई जलाने के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर किसानों को जवाब देने के लिए कहा गया है। समाधानकारी जवाब प्रस्तुत न होने की स्थिति में वैधानिक अनुशासनात्मक कार्रवाई अथवा प्रति एकड़ के हिसाब से अर्थदंड लगाया जा सकता है।
यह कदम पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और मृदा स्वास्थ्य को संरक्षित रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सिवनी : किसानों से अपील, फसल अवशेष न जलाएं, अपनाएँ उन्नत तकनीक
सिवनी : मेडिकल कॉलेज के पास नरवाई जलाने की घटना, प्रशासन की सख्ती पर सवाल
बरघाट : नरवाई जलाने पर कृषकों को नोटिस जारी