Seoni (यक्ष-प्रश्न) 18 मई 2025 (Op Tiwari)- “ऑपरेशन सिंदूर” में पाकिस्तानी सेना और आतंक की फैक्ट्री पर, भारत की पराक्रमी सेना ने, उनके सीने पर तीखा प्रहार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राष्ट्रीय जनभावना के अनुरूप ,भारतीय सेना तथा राष्ट्रीय नेतृत्व का दढ संकल्प फलितार्थ हुआ है। जहरीले सर्प को बिल में ही कुचल देने की रणनीति के तहत भारतीय सेना के रणवीरों तथा वीरांगनाओं के घातक प्रहार से , अधमरा जहरीला पाकिस्तान अब कराह रहा है ।
इंटरनेशनल बदनामी, थू- थू होने के बाद पाकिस्तान, अब मारा तो मारा ,फिर मार के देख की कहावत चरितार्थ कर अपने जख्मों को भरने का असफल प्रयास कर रहा है ।
ऑपरेशन सिंदूर में जहां एक ओर भारतीय सेना और राष्ट्रीय नेतृत्व की सफलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है, तो दूसरी ओर देश के विपक्षी नेता अपनी फितरत के अनुसार सेना से शौर्य का सबूत मांग रहे हैं ।
कतिपय विपक्षी नेता अब पाकिस्तान के स्वर में स्वर में मिलाकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। पाकिस्तान के जख्मों को देखने की जिद कर रहे हैं। युद्ध विराम निर्णय पर- सवालिया निशान लगा रहे हैं? देश विदेश में भारतीय सेना के शौर्यऔर राष्ट्रीय नेतृत्व की ख्याति से ध्यान भटकाने जातीय जनगणना का प्रलाप कर रहे हैं।
देशभर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की जागरूक जनमेदनी, भारतीय सेना तथा राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति सम्मान और विश्वास व्यक्त कर रही है।
विगत दिवस 16 मई को जिला मुख्यालय सिवनी में आयोजित “राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा” में, बहुत बड़ी संख्या में शामिल रहे- समस्त सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, संगठनों के नर-नारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हम उनका आभार मानते हैं। देश के अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
पं.ओमप्रकाश तिवारी (पूर्व अध्यक्ष)
जिला ब्राह्मण समाज सिवनी
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com