Ghansor – Seoni News : पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ – Yaksh Prashn
Home » Seoni News : पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

Seoni News : पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ New

Share

Seoni (Ghansor-यक्ष-प्रश्न) 25 मई 2025- आज घँसौर मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम एवं जल गंगा संवर्धन अभियान का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम में प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा, प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, विधायक दिनेश राय, विधायक कमल मर्सकोले, विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया पूर्व विधायक श्रीमती शशि ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय की सहभागिता रही।

जिलें के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्री बाबूलाल गौर को याद करते हुए कहा कि श्री गौर सर्वहारा वर्ग के नेता थे।

श्री गौर ने अपने राजनीतिक जीवन मे सदैव गरीबों, मजदूरों की कल्याण की दिशा में कार्य किया। प्रभारी मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री गौर के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किए।

प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में जल गंगा अभियान अंतर्गत सिवनी जिलें में उल्लेखनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए जिलें के सभी जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी बधाई दी। उन्होंने उपस्थित जनों को भी जल स्त्रोतों के संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

प्रभारी श्री वर्मा द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में राजस्व विभाग अंतर्गत किये जा रहे नवाचारों एवं आमजनों की सुविधा की दृष्टि से नामांतरण, बटवारे जैसे राजस्व प्रकरणों का तय समय सीमा में किये जा रहें निराकरण की जानकारी दी।

Seoni News: Former Chief Minister Shri Babulal Gaur's statue unveiling program concluded
Kamal Marskole
Faggan Singh Kulaste
Rajnish Harvansh Singh
Yaksh Prashn
Yaksh Prashn Seoni 
Seoni News 
YPrashn

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अपने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के राजनीतिक योगदानों का विशेष रूप से रेखांकित किया। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री गौर का पूरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए रहा हैं। गरीबों, पिछड़े वर्गों के लिए श्री गौर की आत्मीयता हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रही हैं।

उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री गौर द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख करने के साथ ही उपस्थित जनों से भी जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य करने की बात कही।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के व्यक्तित्व एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री गौर की प्रदेश की दूसरी प्रतिमा घँसौर (Ghansor) में स्थापित होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी।कार्यक्रम को सर्वश्री विधायकगणों द्वारा भी संबोधित कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री गौर को याद किया गया।

कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत में जिलें में हुए कार्यो समाहित करती पुस्तिका का विमोचन सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

Seoni News: Former Chief Minister Shri Babulal Gaur's statue unveiling program concluded
Ghansor News
Karan Singh Verma
Faggan Singh Kulaste
Yaksh Prashn Seoni 
Yaksh Prashn 
Seoni Madhya Pradesh

साथ ही जन अभियान की चुनरी यात्रा को हरी झंडी दी गई। इसके अतिरिक्त अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जलदूतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं को सीएलएफ राशि के प्रतीकात्मक चेक का वितरण भी किया गया।

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com