Seoni News : जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा “विकसित कृषि संकल्प अभियान” – Yaksh Prashn
Home » Seoni News : जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा “विकसित कृषि संकल्प अभियान”

Seoni News : जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा “विकसित कृषि संकल्प अभियान” New

Seoni News, Seoni, Seoni Madhya Pradesh, Seoni Daily News Updates, Yaksh Prashn, YPrashn, Seoni Samachar, Seoni e-paper
Share

Seoni (यक्ष-प्रश्न) 25 मई 2025– सिवनी जिले में 29 मई से 12 जून तक “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया जायेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस अभियान के दौरान कृषकों को केन्द्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई नवीन कृषि तकनीकों व नवाचारों की जानकारी दी जायेगी।

यह जानकारी देने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र व अन्य संस्थाओं से जुड़े वैज्ञानिक एवं कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन व कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व प्रगतिशील किसान गाँव-गाँव पहुँचेंगे।

Seoni कलेक्टर सुश्री जैन ने उप संचालक कृषि को राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में इस अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सुश्री जैन ने निर्देश दिए हैं कि कृषि आधारित योजनाओं व कार्यक्रमों की वीडियो क्लिपिंग तैयार कर अभियान के दौरान किसानों को दिखाई जाए साथ ही अभियान के दौरान किसानों को खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों से संबंधित आधुनिक व उन्नत तकनीक व कृषि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराए।

कलेक्टर सुश्री जैन ने कहा है कि अभियान के दौरान प्राकृतिक खेती व फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के प्रयास भी प्रमुखता से किया जाए। अभियान के दौरान कृषि – ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन, धान की सीधी बुवाई पद्धति व सोयाबीन फसल में मशीनीकरण इत्यादि के बारे में जानकारी दी जायेगी।

साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गईं विभिन्न फसलों के चयन व संतुलित उर्वरक के उपयोग के लिये भी जागरूक किया जायेगा। इस दौरान किसानों से फीडबैक भी लिया जायेगा।

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com