सिवनी:- सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित कई शासकीय विघालयों के नवीन भवन एवं छात्रावास भवन बनाये जाने हेतु भारतीय जनता पार्टी की श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
ज्ञात हो कि शिक्षा के क्षेत्र मे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे है इसी कडी मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी द्वारा लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनेक विघालयों मे नवीन भवनों की उपलब्धता की कमी को पूरा करने के लिए क्षेत्रवासियों की मांगों को पूरी गंभीरता के साथ विधानसभा के बजट सत्र मे रखा जाता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप सरकार से मिली स्वीकृति उपरांत समस्त स्वीकृत विघालयों मे नवीन भवन बनकर तैयार होगे और विघालयों मे पढने वाले छात्र-छात्राओं को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के सार्थक प्रयासों से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बकोड़ा सिवनी में नवीन स्कूल भवन हेतु 337.94 लाख, ग्राम. उ.मा.वि. लकवाह 337.94 लाख, उ.मा.वि. तुलफ 337.94 लाख, उ.मा.वि बीजादेवरी 337.94, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बंडोल 333.31 लाख एवं आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चमारी 333.31 लाख, आदि कार्यो के लिए कुल 2018.38 लाख (बीस करोड, अट्ठारह लाख, अडतीस हजार) रुपयों की स्वीकृति मिली है नवीन भवनों के निर्माण होने से जहां विघालयों मे छात्र-छात्राओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी तो वहीं भवन विहीन उक्त विघालय अब सुसज्जित हो सकेंगे और इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।