सिवनी - युवा मोर्चा की अनूठी पहल, दुर्घटना से बचाने मवेशियों की सींगो में लगाई रेडियम – Yaksh Prashn
Home » सिवनी – युवा मोर्चा की अनूठी पहल, दुर्घटना से बचाने मवेशियों की सींगो में लगाई रेडियम

सिवनी – युवा मोर्चा की अनूठी पहल, दुर्घटना से बचाने मवेशियों की सींगो में लगाई रेडियम

Share

सिवनी :-नगर की जनता और सड़क पर चलने वाले राहगीर लंबे समय से आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। यहां लगभग हर सड़क पर आवारा मवेशियों का आतंक है। मुख्य मार्ग से लेकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी, थाना परिसर, गांधी चौक, एवं नगर की आंतरिक सड़को पर एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के सामने इन आवारा मवेशियों का जमावड़ा सर्वाधिक देखने को मिलता है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से आए दिन दुर्घटना होने से लोग परेशान हैं। 24 घंटे सड़को पर आवारा पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएँ हो रही है रात्रि के समय इन पशुओं के कारण कोई गंभीर हादसा ना हो इसके लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं सिवनी भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राजपूत द्वारा आवारा सड़को पर बैठे पशुओं के सींगो में रेडियम लगायी गयी । इस कार्यक्रम में भाजयुमो के कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी दी ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल रात के समय पशु रोड पर आ कर बैठ जाते हैं जिस कारण आए दिन पशुओं का एक्सीडेंट की खबरें मिलती है पशुओं का एक्सीडेंट ना हो इस लिए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राजपूत द्वारा पशुओं की सींगो पर लगातार रेडियम लगा कर अनोखी पहल पेश की जा रही है जिसमें पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी जी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सोनी जी, पंकज बिसेन जी, निशांत भारद्वाज जी, रूपेश मिश्रा, शुभम बोधसिंह राजपूत, बादल बैन,भुनेश कुल्हाडे,राजा बघेल, खुसेन्द्र पवार,विनायक शर्मा , रवि सनोडिया,जितेंद्र अहिरवार,ओमनरेश बघेल,जस्टिन,संदीप माना ठाकुर,हर्ष सनोडिया,हिमांशु जैन,कामता जी, दिनेश बघेल,शरद चौरसिया जी, जस्टिन चंदेल,,अर्पित तिवारी,शुभम चंद्रवंशी,आकाश कराते, आशीष विश्वकर्मा, सहित ज्येष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता का सहयोग रहा ये मवेशी आए दिन आपस में भिड़ जाते हैं जिससे सड़क से निकलने वाले वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। वहीं नगर परिषद के साथ ही ं परिवहन विभाग द्वारा बिगडी व्यवस्था की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसी दिन गंभीर दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । सड़को पर आवारा पशुओं के जमावडे से यातायात व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त् हो गयी है वहीं व्यापारी आमजनों को इन आवारा मवेशियों के कारण नुकसान उठाना पडता है । नगरीय प्रशासन की अनदेखी के कारण प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की बदनामी भी हो रही है ।

युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राजपूत का कहना है जो
युवामोर्चा से संभव होगा वह प्रयास किये जायेगे परंतु नगरीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जायें और आवारा पशुओं की धमाचौकडी पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाये ।