घर - घर जाकर करे वैक्सीनेशन - कलेक्टर – Yaksh Prashn
Home » घर – घर जाकर करे वैक्सीनेशन – कलेक्टर

घर – घर जाकर करे वैक्सीनेशन – कलेक्टर

Share

सिवनी- कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज का शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लगाए जाने के लिए ग्रामवार मोबाइल दल बनाकर सर्वे किया जाए, छूटे हुए व्यक्तियों को मौके में ही वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जाए, यह निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 28 सितंबर को आयोजित हुई समय सीमा बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के चिन्हांकन के लिए स्थानीय निर्वाचन मतदाता सूची का उपयोग किया जाए। इस सूची के माध्यम से ग्रामस्तरीय दल जिसमें सचिव, रोजगार सहायक, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही बीएलओ द्वारा हितग्रहियों का सर्वे किया जाए तथा मोबाईल वैक्सीनेशन टीम द्वारा तत्काल मौके में ही वैक्सीन लगाई जाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

       कलेक्टर डॉ फटिंग ने आगामी समाधान एक दिवस अंतर्गत चयनित विषयवार शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारी से प्रकरण के लंबित रहने का कारण को जाना तथा शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा में दर्ज प्रकरण, पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों में की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई।

       कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वत्वों एवं पेंशन का भुगतान लंबित न रहें, विभाग त्वरित कार्यवाही कर अपने कर्मियों को सभी पात्र स्वत्वों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैयसवाल, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सुनिता खण्डाइत सहित सभी जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही।